राकांपा के कई विधायक महाराष्ट्र विस के मानसून सत्र के पहले दिन अनुपस्थित रहे

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

मुंबई, 17 जुलाई (ए) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 53 में से 27 विधायक सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन अनुपस्थित रहे।.

राकांपा के एक विधायक नवाब मलिक धन शोधन के मामले के संबंध में न्यायिक हिरासत में हैं।.

सत्र में भाग लेने वाले राकांपा के 24 विधायकों में से उपमुख्यमंत्री अजित पवार, कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुसरिफ, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल और धर्मराव आत्राम सत्तारूढ़ पक्ष के लिए निर्धारित सीटों पर बैठें।

जिन विधायकों ने अजित पवार को समर्थन दिया है और जो सदन में उपस्थित रहे उनमें बबनराव शिंदे, इंद्रनील नाइक, प्रकाश सोलंखे, किरण लहामाते, सुनील शेल्के और सरोज आहिरे शामिल हैं।

राकांपा (शरद पवार खेमे से) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, विधायक बालासाहेब पाटिल, प्राजक्त तनपुरे, सुनील भुसारा, मानसिंग पवार, सुमन पाटिल, रोहित पवार, राजेश टोपे, अशोक पवार और अनिल देशमुख विपक्षी खेमे में बैठें।

राकांपा (शरद पवार गुट) के मुख्य सचेतक जितेन्द्र आव्हाड ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को एक पत्र लिखकर अजित पवार खेमे के सदस्यों तथा पार्टी के अन्य विधायकों के लिए इस सत्र के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था।

आव्हाड ने पत्र में कहा था कि सरकार में शामिल हो चुके अजित पवार समेत नौ विधायकों को छोड़कर शेष राकांपा विपक्ष का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री पद की शपथ लेने वाले नौ विधायकों को छोड़कर अन्य के लिए अलग बैठने की व्यवस्था की जाए। राकांपा विपक्ष में है और हम विपक्ष में बैठना चाहते हैं।’’

नार्वेकर ने हाल में कहा था कि राकांपा के मामले में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कौन सत्ता पक्ष में है और कौन नहीं।

Facebook
Twitter
Whatsapp