Site icon Asian News Service

राकांपा विधायकों ने शरद पवार को पत्र लिखकर शिंदे नीत सरकार में शामिल होने का आग्रह किया था:अजित पवार

FILE- Ajit Pawar

Spread the love

मुंबई, 10 सितंबर (ए) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के ‘लगभग सभी विधायकों’’ ने शरद पवार को पत्र लिखकर उस वक्त सरकार में शामिल होने का आग्रह किया था, जब उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार जाने वाली थी।.

ठाकरे की राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना वाली महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार एकनाथ शिंदे के बगावत करने पर पिछले साल जून में गिर गई थी।.यह बगावत पिछले साल 21 जून से 30 जून तक चली थी, जब शिंदे भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे। शिंदे के नेतृत्व में हुई बगावत के दौरान राकांपा के कई विधायक गुजरात के सूरत, और वहां से असम ले जाये गए थे।

अजित पवार ने कोल्हापुर में एक रैली में कहा, ‘‘जब उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने को थी, तब राकांपा के लगभग सभी विधायकों ने पार्टी प्रमुख (शरद पवार) को पत्र लिख कर उनसे (भाजपा का समर्थन कर)सरकार में शामिल होने का आग्रह किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह (जो उन्होंने कहा है) गलत है तो मैं राजनीति से तुरंत सन्यास ले लूंगा। यदि मेरा दावा सही है तो झूठ फैलाने वालों को (राजनीति से) सन्यास लेना होगा।’’

Exit mobile version