Site icon Asian News Service

राकेश टिकैत ने भाजपा को वोट न देने की अपील; बोले- किसान हित में होते रहेंगे आंदोलन

Spread the love


नई दिल्ली,04 फरवरी (ए)। भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। राकेश टिकैत ने शुक्रवार को लोगों से बीजेपी को वोट नहीं करने की अपील की है। दरअसल, आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई। इस बैठक के बाद किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विधानसभा चुनावों में किसान विरोधी बीजेपी को सजा देना होगा। राकेश टिकैत ने कहा, ”बजट से बहुत उम्मीद थी, लेकिन नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश में हमारा सभी से ये सवाल रहेगा, जो भी वोट मांगने आएंगे उनसे पूछेंगे कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया?” इस बीच टिकैत ने ट्विटर पर एक बयान भी जारी किया है। इसका शीर्षक है, ‘इस चुनाव में किसान विरोधी बीजेपी (BJP) को सजा दें।’ वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने सोशल साइट कू (KOO) पर लिखा कि किसान हितों की रक्षा हेतु सदैव आंदोलन का निर्माण होता रहेगा। 

Exit mobile version