राजग के साथ ही रहेगी तेदेपा, ‘इंडिया’ गठबंधन को समर्थन देने से किया इनकार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedin
Pinterest
Whatsapp

नयी दिल्ली: चार जून (ए) लोकसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा के बहुमत से पीछे रहने की संभावना के बीच तेलुगू देशम पार्टी (पार्टी) ने कहा है कि वह भगवा पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ ही रहेगी। साथ ही तेदेपा ने ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ जाने की अटकलें खारिज कर दीं।

शाम सात बजे तक के निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण तस्वीर उभर कर सामने आ रही है। पार्टी 89 सीट जीत चुकी है जबकि 150 से अधिक पर आगे है। ऐसे में पार्टी के 240 के आसपास सीट जीतने का अनुमान है, जो बहुमत के लिए आवश्यक 272 से काफी कम है।

FacebookTwitterWhatsapp