राजस्थान कांग्रेस में 13 जिलाध्यक्ष नियुक्त

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, एक दिसंबर (ए) कांग्रेस ने राजस्थान में 13 जिलाध्यक्षों एवं प्रवक्ताओं को नियुक्ति बुधवार को की। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल इन नियुक्तियों की सूची जारी की।

इसके तहत सीताराम अग्रवाल को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष तथा आर सी चौधरी और स्वर्णिम चतुर्वेदी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

सूची के अनुसार, नवनियुक्त 13 कांग्रेस जिलाध्यक्षों में योगेश मिश्रा को अलवर व यशपाल गहलोत को बीकानेर शहर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने जोधपुर शहर में तीन जिलाध्यक्ष ग्रामीण शहर उत्तर व शहर दक्षिण बनाए हैं।

उल्लेखनीय है कि संगठन में ये नियुक्तियां लंबे समय से लंबित थीं।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘ उम्मीद है आप सभी पार्टी की रीति-नीति एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।’

Facebook
Twitter
Whatsapp