राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

जयपुर,19 अगस्त (एएनएस ) राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में भारी और कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राजसमंद के रेलमगरा में नौ सेंटीमीटर, अलवर के निमराणा में नौ सेंटीमीटर, टोंक के निवाई में 8.4 सेंटीमीटर, बांरा के छबडा में 8.2 सेंटीमीटर, सीकर के श्रीमाधोपुर में 7.8 सेंटीमीटर, टोंक के वनस्थली में 7.3 सेंटीमीटर, जयपुर के चाकसू में 6 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 5.5 सेंटीमीटर से लेकर 1.6 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

बुधवार सुबह से शाम तक पिलानी में 47.2 मिलीमीटर, जयपुर में 41.2 मिमी, चूरू में 19.8 मिमी, चित्तोडगढ में 2.0 मिमी, वनस्थली में 0.3 मिमी बारिश हुई।

राजधानी जयपुर के कई स्थानों पर रात को तेज बारिश शुरू हुई जो देर तक जारी है। रात साढे आठ बजे तक जयपुर हवाई अड्डे पर 44.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बारां, झालवाड, कोटा जिलों में कहीं कही पर मध्य से तीव्र मेघगर्जन/ वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Facebook
Twitter
Whatsapp