राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना नहीं की जा सकती : भजनलाल शर्मा

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर: आठ मार्च (ए) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि भारतीय फिल्म जगत में राजस्थान का विशेष स्थान है और इसके बिना बॉलीवुड की कल्पना नहीं की जा सकती।

शर्मा ने यहां आईफा पुरस्कार समारोह के संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने राज्य के मजबूत बुनियादी ढांचे व फिल्म निर्माण के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला।उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान सदियों से अपनी भव्यता, शाही विरासत व राजसी आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध रहा है। राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना नहीं की जा सकती है। राजस्थान सड़क, रेल व हवाई मार्ग से देश और दुनिया से बेहतर तरीके से जुड़ा हुआ है।’’मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड राजस्थान में पहली बार और देश में दूसरी बार हो रहा है, यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि यह केवल एक पुरस्कार समारोह नहीं है बल्कि भारतीय सिनेमा व संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक भी है जिससे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय फिल्म व मनोरंजन उद्योग में नयी पहचान भी मिलेगी।

उन्होंने कहा, ”जयपुर में आईफा का आयोजन राजस्थान को वैश्विक फिल्म शूटिंग, वेडिंग डेस्टिनेशन और आयोजनों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। इस आयोजन से राजस्थान में कंसर्ट टूरिज्म के नए आयाम भी खुलेंगे।”

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद थीं। दो दिवसीय आईफा अवार्ड समारोह आज से शुरू हो रहा है।

Facebook
Twitter
Whatsapp