राजस्थान : कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, 14 दिसंबर (ए) राजस्थान सहित उत्तरी राजस्थान में कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ने लगा है और रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कोहरे को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द/आंशिक रद्द किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी सं. 02988, अजमेर-सियालदाह दैनिक को 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक व गाड़ी संख्या 02987, सियालदाह-अजमेर दैनिक को 17 दिसंबर से एक जनवरी तक रद्द किया जा रहा है।

इसी तरह गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर व अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक को 31 दिसंबर तक रद्द किया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 5909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ को 16 दिसंबर से 31 दिसंबर व गाड़ी संख्या 05910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ को 19 दिसंबर से तीन जनवरी तक रद्द किया जाएगा।

जो ट्रेनें आंशिक रद्द की गयी हैं उनमें गाड़ी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन व गाड़ी संख्या 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन शामिल हैं।

FacebookTwitterWhatsapp