राजस्थान: पूर्व मंत्री मदेरणा का निधन

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर,17 अक्टूबर (ए) राजस्थान के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता महिपाल मदेरणा का रविवार को निधन हो गया। कांग्रेस नेता का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव चाडी, जोधपुर में किया जाएगा।

नर्स भंवरीदेवी अपहरण व हत्या मामले में मदेरणा हाल ही में जमानत पर बाहर आए थे उनका कैंसर का इलाज चल रहा था।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेताओं ने मदेरणा के निधन पर शोक जताया है।

गहलोत ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, “पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे महिपाल मदेरणा के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें तथा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।”

भंवरीदेवी जोधपुर में सरकारी नर्स थी। मदेरणा व पूर्व विधायक मलखान सिंह का उसके साथ कथित तौर पर अवैध संबंध था। साल 2011 में भंवरी देवी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई।

सीबीआई ने मदेरणा को गिरफ्तार किया था और लंबी न्यायिक हिरासत के बाद वह उपचार के लिए जमानत पर थे। उनकी बेटी दिव्या मदेरणा अभी ओसियां सीट से विधायक हैं।

FacebookTwitterWhatsapp