Site icon Asian News Service

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी

Spread the love

जयपुर, 31 दिसम्बर (ए) राजस्थान में बृहस्पतिवार को भी कड़ाके की सर्दी जारी रही और 12 से अधिक जिलों में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, शेखावाटी अंचल के सीकर पिलानी, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अलवर और भरतपुर में शीतलहर के साथ कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ।

राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान और गिरकर शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया।

इसके अलावा चूरू में शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे और सीकर में जमाव बिन्दू पर न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पिलानी में 0.2 डिग्री और वनस्थली में 1.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। भीलवाड़ा में 2.5 डिग्री सेल्सियस, ऐरनपुरा (पाली) में 3.8 डिग्री, गंगानगर में 3.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में चार डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 4.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर-बीकानेर और सवाईमाधोपुर में 4.6-4.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

Exit mobile version