Site icon Asian News Service

राजस्थान में विभागों का बंटवारा, गृह और आयोजना विभाग मुख्यमंत्री शर्मा के पास

Spread the love

जयपुर, पांच जनवरी (ए)।‌ राजस्थान में नवगठित मंत्रिपरिषद के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा शुक्रवार को कर दिया गया जिसमें गृह एवं आयोजना जैसे प्रमुख विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पास रखे हैं।

मंत्रिमंडल सचिवालय ने मंत्रियों के विभागों के कार्यभार सौंपने की सूची जारी की।उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को वित्त मंत्री बनाया गया है। भजन लाल शर्मा ने गृह मंत्रालय समेत अन्य विभाग अपने पास ही रखे हैं। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कृषि और ग्रामीण विकास विभाग मिला है, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को उद्योग और वाणिज्य, खेल और युवा मामलों का मंत्री बनाया गया है, गजेंद्र सिंह खिमसर को चिकित्सा स्वास्थ्य और विज्ञान (ईएसआई) मिला है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास सहित छह विभाग मिले हैं, जबकि डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा को उच्च शिक्षा विभाग और सड़क परिवहन और राजमार्ग सहित चार विभाग मिले हैं। मदन दिलावर शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री हैं।

Exit mobile version