राजस्थान में 145 और पक्षियों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

जयपुर, 24 जनवरी (ए) राजस्थान में रविवार को 145 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक कुल 6,595 पक्षियों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू के संक्रमण से प्रभावित हैं।

पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है।

विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को प्रदेश में 112 कौवे, पांच मोर, 11 कबूतर तथा 17 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। इसमें कहा गया है कि राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 6,595 पक्षियों की मौत हो चुकी है जिनमें 4640 कौवे, 380 मोर, 553 कबूतर तथा 1022 अन्य पक्षी शामिल हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp