राजस्थान : 20 किलो अफीम बरामद, पांच गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, 19 दिसंबर (ए) राजस्थान पुलिस ने 20 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये है।

अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) रवि प्रकाश ने बताया कि अपराधा शाखा की टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में एक एसयूवी से 20 किलोग्राम अफीम बरामद की। यह अफीम वाहन के डैशबोर्ड के बॉक्स व रेडियेटर के पास छिपाकर ले जाई जा रही थी।

उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार लोग अफीम को तस्करी कर पाली ले जा रहे थे। इस मामले में देवगढ़ पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp