राजस्‍थान में कई जगह भारी बारिश

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, 15 सितंबर (ए)। मध्य प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राजस्‍थान के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 132 मिलीमीटर बारिश बारां जिले के शाहबाद में हुई।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है।

इसके अनुसार उत्तर पश्चिमी मध्‍य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज बृहस्‍पतिवार को भी मौजूद रहा तथा इसके अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे मुड़कर पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की तरफ बढ़ने की संभावना है।

उपरोक्त तंत्र के असर से अगले 24 घंटों के दौरान कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 16 सितंबर से राज्य में बारिश से जुड़ी गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना जताई है।

FacebookTwitterWhatsapp