Site icon Asian News Service

राजस्‍थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी

Spread the love

जयपुर, 30 जुलाई (ए) राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक राज्‍य के झालावाड़ के खानपुर में सबसे अधिक 90 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, कोटा के छेछट, श्रीगंगानगर के करनपुर और हनुमानगढ़ के नोहर में 60 मिलीमीटर, बारां के अंता और श्रीगंगानगर तहसील में 50-50 मिलीमीटर बारिश हुई।

इस अवधि के दौरान राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर 10 से 40 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार अब दो अगस्त के आस पास राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के उत्तरी भाग को छोड़कर शेष भाग में केवल छिटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना रहेगी। वहीं, 3-4 अगस्त से राज्य में बारिश का एक और नया दौर शुरू होने की संभावना है।

Exit mobile version