राज्यसभा से निलंबित 8 सांसदों के समर्थन में शरद पवार ने भी उपवास रखने का किया ऐलान

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


मुंबई, 22 सितम्बर एएनएस।राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों के समर्थन में मंगलवार को आए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने भी एक दिन का उपवास रखने की घोषणा की है। एनसीपी चीफ ने कहा, ‘मैं भी उनके (आठ निलंबित राज्यसभा सांसदों) आंदोलन में हिस्सा लूंगा और उनके समर्थन में एक दिन का उपवास रखूंगा’।
राज्यसभा में कृषि बिल के दौरान हंगामा करने वाले आठ विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। सरकार की ओर से सोमवार को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे ध्वनिमत से मंजूर किया गया। राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि रविवार को जो कुछ हुआ निंदनीय है और वह बुरा दिन था। सरकार की ओर से प्रस्ताव के बाद सांसदों को निलंबित कर दिया गया।

Facebook
Twitter
Whatsapp