रात में सोते समय गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जौनपुर,13 जून (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पाल्हामऊ कला गांव में पाही पर सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी , यह खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई , सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के निवासी चन्द्रभूषण तिवारी 57 वर्ष पुत्र नरसिंह तिवारी कल रात को भोजन करने के बाद घर से कुछ दूरी पर स्थित पाही पर सोने के लिए गए थे , रात में सोते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी । सुबह आसपास लोग वहां पहुंचे तो खून से लथपथ उनका शव मिला । यह खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा आला अफसर पहुंच गए , पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है। 

दो संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है। 

FacebookTwitterWhatsapp