Site icon Asian News Service

रायपुरा एवं ठाकुर प्यारेलाल वार्ड के अंतर्गत डगनिया सामुदायिक भवन में की जाएगी कोरोना की जांच

Spread the love

रायपुर/25 जुलाई एएनएस । पश्चिम विधानसभा की प्रत्येक वार्ड में निरंतर रूप से कोविड-19 की की जा रही है जांच अलग-अलग वार्डो में अलग-अलग जगह पर शिविर लगाकर स्वास्थ्य अधिकारीयो ,डॉक्टरों की टीम के साथ निरंतर रूप से हो रहा है कोविड-19 का निशुल्क जांच कोविड-19 की जांच में जहां भी कोरोनावायरस मरीज निकल रहे हैं उन्हें तत्काल होस्पिटीलाइजेशन कर किया जा रहा है इलाज कोविड-19 की जांच के पश्चात पश्चिम विधानसभा की जोन एक जोन पांच,जोन सात एवं जोन आठ के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो में मोहल्लों में गली-गली किया जाएगा सैनिटाइजर एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आज जोन-8 के अंतर्गत आने वाले पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एवं रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने अपने सामने स्वयं खड़े होकर गली मोहल्ले वार्डो में कराए सैनिटाइजर एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि हम सब सावधानियों का सुरक्षित रूप से पालन करेगे,सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे मुंह में मास्क लगाए रहेंगे बिना मास लगाए घर से नहीं निकलेंगे तो निश्चित रूप से हम सब कोरोना पर विजय पा सकते हैं एवं कोरोना वायरस नामक रूपी कीटाणु को यहां से भगा कर इसे हम कोरोना मुक्त बना सकते हैं निरंतर रूप से स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों के साथ डॉक्टरों की टीम के साथ विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में कोविड-19 कीजांच की जा रही है इसके पश्चात में स्वयं एवं हम सब ने रायपुर की महापौर एजाज ढेबर ने अपने नगर निगम जोन के अंतर्गत आने वाले वार्ड में सैनिटाइजर एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का बीड़ा उठाया है विकास उपाध्याय ने बताया कि आज जॉन 8 के अंतर्गत आने वाले महोबा बाजार मारुति लाइफ़स्टाइल कोटा से होते हुए भारत माता चौक,भारत माता चौक से विकास नगर पाठक क्लीनिक,अशोक नगर ,प्रीतम नगर ,अशोक नगर चौक दुर्गा चौक से होते हुए गोगांव लाइन,गोगांव लाइन से रिंग रोड,रिंग रोड से होते हुए हीरापुर, टाटीबंध,सरोना से होते हुए रायपुरा तक सैनिटाइजर एवं ब्लीचिंग पाउडर का किया गया छिड़काव इस छिड़काव में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर भी उपस्थित थे इसके पश्चात जिस तरह से हमने कोविड-19 का बीड़ा उठाया है उसी तरह प्रत्येक वार्ड में सेनेटाइजर एवं ब्लीचिंग छिड़काव का भी जिम्मा एवं बीड़ा उठाया है आने वाले क्रम में इसके पश्चात जोन एक,जोन पांच जोन सात के अंतर्गत उपस्थित वार्ड मोहल्लों एवं गली-गली में सैनिटाइजर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव क्रमानुसार चलता रहेगा हम निश्चित रूप से कोरोना नामक वायरस पर विजय प्राप्त करेंगे एवं अपने राजधानी को छत्तीसगढ़ को कोरोना मुक्त बनायेगे विकास उपाध्याय ने साथ ही ये भी बताये की कल माधवराव सप्रे वार्ड के अंतर्गत सामुदायिक भवन गणेश मंदिर के सामने ढीमर पारा,महादेवघाट रोड रायपुरा एवं ठाकुर प्यारेलाल वार्ड के अंतर्गत डगनिया सामुदायिक भवन में की जाएगी कोविड-19 कि जांच आज के इस छिड़काव में विकास उपाध्याय,रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के साथ एमआईसी सदस्य एवं पार्षद श्री कुमार मेनन,जोन अध्यक्ष घनश्याम क्षत्रिय,रितेश त्रिपाठी,बीरेंद्र देवांगन निगम के अधिकारी उपस्थित हुए।

Exit mobile version