राष्ट्रपति गोवा की यात्रा के दौरान मंदिर गये

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पणजी, 20 दिसम्बर (ए) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोवा की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन रविवार को यहां से 15 किलोमीटर दूर मर्दोल में प्रसिद्ध महालसा नारायणी मंदिर गये और एक जोड़े को आशीर्वाद दिया, जो वहां शादी कर रहा था।

पुर्तगाली शासन से गोवा की आजादी के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर कोविंद शनिवार को कई समारोह में भाग लेने के लिए गोवा आये थे।

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ‘‘ऐसा अक्सर नहीं होता है कि एक मंदिर में विवाह स्थल और राष्ट्रपति का कार्यक्रम उसी समय और उसी दिन में एक साथ हो। लेकिन यह तब हुआ जब राष्ट्रपति कोविंद आज गोवा के महालसा मंदिर गये। उन्होंने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया और इसे और अधिक यादगार बना दिया।’’

अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल बी एस कोश्यारी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति कोविंद को विदाई दी।

FacebookTwitterWhatsapp