Site icon Asian News Service

राहुल का आरोप: युवाओं को दंडित कर रही है सरकार

Spread the love

नयी दिल्ली , 17 मार्च (ए) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के पद कथित तौर पर खाली होने को लेकर बुधवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के पास ‘ असली डिग्री ’ होने पर उन्हें दंडित कर रही है।

उन्होंने कुछ खबरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘शिक्षित युवा भीषण बेरोजगारी का सामना कर रहे है। ऐसा लगता है कि भारत सरकार उन्हें, खासकर ओबीसी-अजा-अजजा वर्गों के युवाओं को असली डिग्री होने पर दंडित कर रही है।’’

कांग्रेस नेता ने जो खबरें साझा की हैं उनके मुताबिक, आईआईटी और कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के कई पद खाली हैं और कई भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) में ओबीसी और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पदों में से 60 फीसदी पद खाली हैं।

Exit mobile version