राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शनिवार को पहुंचेगी मध्य प्रदेश

ग्वालियर मध्य प्रदेश
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

ग्वालियर: एक मार्च (ए) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शनिवार को राजस्थान के धौलपुर जिले से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पहुंचेगी। पार्टी के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के नेता के.के. मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि यात्रा शनिवार शाम को ग्वालियर पहुंचेगी, जिसके बाद राहुल एक रोड शो करेंगे।उन्होंने कहा कि राहुल का हजीरा में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

मिश्रा ने कहा, ‘यात्रा शनिवार अपराह्न डेढ़ बजे राजस्थान के धौलपुर से मुरैना पहुंचेगी और छह मार्च तक मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी। रविवार को राहुल मोरखेड़ा में आदिवासी समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।’

मिश्रा ने कहा, ‘यात्रा रविवार अपराह्न दो बजे शिवपुरी में प्रवेश करेगी, जिसके बाद गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन धार और रतलाम जिलों से गुजरते हुए फिर से राजस्थान में प्रवेश करेगी।’

पूर्वोत्तर में मणिपुर से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 15 राज्यों से होकर 6,700 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मुंबई में समाप्त होगी।

Facebook
Twitter
Whatsapp