राहुल गांधी ने हरिद्वार में ‘गंगा आरती’ की

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

हरिद्वार, पांच फरवरी (ए) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को उत्तराखंड के अपने दौरे के दौरान यहां हर की पौड़ी घाट पर ‘गंगा आरती’ की। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य के ‘उज्ज्वल भविष्य’ के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने वहां मौजूद भारी भीड़ द्वारा ‘हर हर गंगे’ के जयघोष के बीच ‘गंगा आरती’ में शामिल होने के तीन वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए।

पूजा करते हुए खुद का एक वीडियो ट्वीट करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘गंगा जी को प्रणाम! उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के नाम।’’

इससे पहले, दिन में गांधी ने राज्य में किसानों की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महामारी के बीच प्रदर्शनकारी किसानों को एक साल के लिए सड़कों पर छोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में अब एक राजा है, जिसे लगता है कि उसके द्वारा निर्णय लिए जाते समय लोगों को चुप रहना चाहिए।

FacebookTwitterWhatsapp