राहुल ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (ए) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से यहां शहीद भगत सिंह पार्क में माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें राहुल गांधी के साथ हार्दिक पटेल, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास बी.वी. भी शामिल हुए।

इन युवा नेताओं के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘झूठ के साम्राज्य में सच से ही क्रांति आती है। नए-पुराने सभी साथियों को मिलकर इस सत्याग्रह में भाग लेना होगा।’’ इससे पहले उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, “क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर हम उनके बलिदान को याद करते हैं। विनम्र श्रद्धांजलि। “

वर्ष 1907 में जन्मे भगत सिंह मात्र 23 साल के थे, जब 1931 में अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें फांसी की सजा दी थी। भगत सिंह के आदर्शों और बलिदान ने उन्हें जन नायक और कई लोगों की प्रेरणा बना दिया।

Facebook
Twitter
Whatsapp