राहुल ने ‘वोट चोरी’ का ‘एटम बम’ की तरह सबूत होने का दावा किया, निर्वाचन आयोग ने निंदनीय बताया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: एक अगस्त (ए)) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ में शामिल है और इस बारे में उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है जो ‘एटम बम’ की तरह है जिसके फटने पर आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी।

निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को आधारहीन और निंदनीय करार दिया तथा कहा कि अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है।कांग्रेस नेता ने यह आरोप भी लगाया कि आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए ‘वोट चोरी’ करा रहा है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ‘वोट चोरी’ में जो भी शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें “बम की तरह फटने” के बजाय “पानी की तरह बहना” चाहिए।

सत्तारूढ़ पार्टी ने निर्वाचन आयोग को निशाना बनाने के लिए “अलोकतांत्रिक और अशोभनीय” भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर भी राहुल पर तीखा प्रहार किया।

राहुल गांधी ने यह आरोप उस दिन लगाया, जब आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया पूरी करने के बाद राज्य के लिए मतदाता सूचियों का मसौदा शुक्रवार को प्रकाशित किया।

कांग्रेस के शीर्ष नेता ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने बोला है कि वोट चोरी हो रही है। अब हमारे पास एकदम पुख्ता सबूत हैं कि निर्वाचन आयोग वोट चोरी में शामिल है। मैं हल्के-फुल्के अंदाज में नहीं बोल रहा हूं, मैं 100 प्रतिशत सबूत के साथ बोल रहा हूं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘हम जैसे ही यह जारी करेंगे, पूरे देश को पता लग लग जाएगा कि आयोग वोट चोरी करा रहा है और यह भाजपा के लिए करा रहा है।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का कहना था, ‘‘हमें मध्यप्रदेश (विधानसभा चुनाव) में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था, बाद के विधानसभा चुनावों में वोटर जोड़े गए… इसके बाद हमने अपनी जांच शुरू की। इसमें छह महीने लगे। जो हमें मिला है वो एटम बम है, जब फटेगा तो निर्वाचन आयोग आपको कहीं नहीं दिखेगा।’’

राहुल गांधी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘‘मैं बड़ी गंभीरता से बोल रहा हूं कि निर्वाचन आयोग में जो भी यह काम कर रहे हैं, आपको हम छोड़ेंगे नहीं। आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, यह राष्ट्रदोह है। आप सेवानिवृत्त हो गए हों, या कहीं भी हों, आपको ढूंढ़कर निकालेंगे।’’

कांग्रेस नेता के आरोप पर आयोग ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग रोज़ाना लगाए जा रहे ऐसे निराधार आरोपों को नज़रअंदाज़ करता है और रोज़ाना दी जा रही धमकियों के बावजूद, सभी चुनाव अधिकारियों से ऐसे गैर-ज़िम्मेदाराना बयानों को नज़रअंदाज़ करने और निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से काम करने का अनुरोध करता है।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पिछले कुछ सप्ताह से लगातार यह दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उनकी पार्टी ने मतदाता सूचियों की जांच करवाई है जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता मिली है तथा जल्द ही इसका विवरण सार्वजनिक किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने गत 24 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे पर कड़ी आपत्ति जताई थी। आयोग ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने न केवल ‘‘बेबुनियाद आरोप’’ लगाए, बल्कि एक संवैधानिक संस्था को ‘‘धमकाने’’ का भी प्रयास किया।