रूसी सेना ने यूक्रेन की बड़ी सैन्य इकाई को नष्ट किया: कोनाशेनकोव

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मॉस्को, 26 मई (ए) रूसी सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के पूर्वी इलाके में एक रेलवे स्टेशन पर हमला कर दुश्मन की एक बड़ी सैन्य इकाई और उसके उपकरणों को नष्ट कर दिया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूसी युद्धक विमानों ने पोक्रोवस्क स्थित रेलवे स्टेशन को तब निशाना बनाया जब क्षेत्र में यूक्रेनी बलों की मदद के लिए पहुंची एक लड़ाकू ब्रिगेड वहां उतर रही थी।

कोनाशेनकोव ने यह भी कहा कि रूसी सेना ने दक्षिणी मायकोलाइव क्षेत्र के निप्रोव्स्के में यूक्रेन के इलेक्ट्रॉनिक खुफिया केंद्र को नष्ट कर दिया जिसमें 11 यूक्रेनी सैनिक और उनकी मदद कर रहे 15 विदेशी विशेषज्ञ मारे गए।

उनके दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी।

कोनाशेनकोव ने कहा कि रूसी वायु सेना ने पिछले 24 घंटे में यूक्रेन के 48 सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रूसी तोपखाने ने यूक्रेन के 500 ठिकानों को निशाना बनाया।

FacebookTwitterWhatsapp