Site icon Asian News Service

रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर की बमबारी, राजधानी कीव के नजदीक पहुंचा काफिला

Spread the love


नई दिल्ली-कीव, 01 मार्च (ए)। रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच ही बेलारूस में पहले चरण की बातचीत भी हुई किन्तु परिणाम नही निकला । वहीं यूक्रेन ने रूसी सेना को कीव के बाहर ही रोक रखा है। यह युद्ध का छठा दिन है। बीती रात रूस ने यूक्रेन पर भारी बमबारी की। उसने एक सैन्य बेस पर भी हमला किया। खबर है कि इस हमले में यूक्रेन के 70 से ज्यादा सैनिक मारे गए।  जी 7 के नेताओं ने भी यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात की है। ईयू और अमेरिका पूरी तरह से यूक्रेन का साथ दे रहा है। वहीं बेलारूस रशिया के लिए युद्ध में उतरने को तैयार है। इस संकट के बीच भारत ऑपरेशन गंगा के जरिए यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लगातार निकाल रहा है फिर भी रूस की गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई ।

Exit mobile version