रूस ने 36 देशों के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस, न्यूक्लियर दस्ता अलर्ट पर

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मास्को,-कवी,28 फरवरी (ए) । रूस की सेना तेजी से यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर रही है। यह हमले का पांचवां दिन है। यूक्रेन की सेना डटकर रूस का सामना कर रही है लेकिन बताया जा रहा है कि उसके लिए यह बेहद मुश्किल दिन है। यूक्रेन की मदद के लिए यूरोपीय संघ ने हथियार भेजना का फैसला किया।यूरोपियन यूनियन ने रूस के बाद बेलारूस पर सख्त बैन लगाए यूरोपियन यूनियन। बेलारूस ने रूस की सेना के साथ यूक्रेन के खिलाफ जंग में सैनिक उतारने का किया है ऐलान। बेलारूस लगातार रूस का समर्थन करता रहा है।रूस ने ब्रिटेन और जर्मनी सहित 36 देशों की एयरलाइनों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया: 

FacebookTwitterWhatsapp