रेलवे स्टेशन से यात्रियों के गहने चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

ठाणे: चार अक्टूबर (ए)) राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 33 वर्षीय महिला को ठाणे रेलवे स्टेशन से चोरियां करने के आरोप में गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 2.72 लाख रुपये मूल्य के चोरी के गहने बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जीआरपी ने इस गिरफ्तारी के साथ रेलवे स्टेशन पर चोरी के छह मामलों को सुलझाने का दावा किया है।जीआरपी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्टेशन पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात थे, 23 सितंबर को आरोपी कविता सतिश लोखन्डे ने लोकल ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री से कथित तौर पर 1.05 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने छीने। घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार किया। वह उल्हासनगर की निवासी है।

इसमें कहा गया कि, ‘आरोपी ने भीड़ के बीच भागने की कोशिश की, लेकिन तुरंत पीछा करके उसे पकड़ लिया गया।’

पूछताछ के दौरान, महिला ने अन्य चोरियों में अपनी संलिप्तता कबूल की और पता चला है कि वह पांच और मामलों में शामिल थी। जीआरपी ने बताया कि उसके पास से 2.72 लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान बरामद किया गया।