रेल की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, छह सितंबर (ए) राजस्थान के करौली जिले में रेलगाड़ी की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नारौली डांग पुलिस चौकी प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि हादसा बृहस्पतिवार रात सपोटरा उपखंड के निमोदा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। पीड़ित गंगापुर से रणथंभौर स्थित मंदिर तक पैदल यात्रा कर रहे थे। बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव होने के कारण तीनों रेल पटरियों पर चलने लगे।उन्होंने बताया कि हादसे में श्याम (14), कालू उर्फ दर्शन (41), तरुण (31) निवासी हरिजन बस्ती गंगापुर सिटी की मौत हो गई। ये तीनों दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गए। लोको पायलट ने घटना की जानकारी निमोदा स्टेशन मास्टर को दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को शुक्रवार सुबह सूचना दे दी गई।

FacebookTwitterWhatsapp