रोडवेज बस ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नोएडा (उप्र), 13 दिसंबर (ए) जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र के मंडी श्याम नगर के पास बुधवार दोपहर को उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को कुचल दिया। इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

वहीं, पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि बस के चालक को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसकी वजह से वह बस से नियंत्रण खो बैठा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।.पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों की पहचान करन और सुशील निवासी जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल युवक उपचाराधीन है।

Facebook
Twitter
Whatsapp