लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना में बस चालक की मौत, सात यात्री घायल

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

फिरोजाबाद (उप्र) 27 जनवरी (ए) फिरोजाबाद जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के एक निजी बस किसी अज्ञात वाहन से टकरा गयी: जिसमें बस चालक की मौत हो गयी और सात अन्‍य यात्री घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि बनारस से जयपुर जा रही एक निजी बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 67 किलोमीटर के नजदीक किसी अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।उन्होंने बताया कि इस घटना में राजस्थान के बीकानेर निवासी बस चालक धर्मपाल (28) की मौत हो गई।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Facebook
Twitter
Whatsapp