लखनऊ में सरेशाम व्यापार मंडल अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 20 दिसम्बर एएनएस। यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में सरेशाम व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए । वारदात उस वक्त हुई जब सुजीत पांडेय भट्टे पर जा रहे थे। घात लगाकर बैठे बदमाशों ने सफारी से उतरते ही पांडेय को गोलियों से भून डाला। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। रविवार की शाम हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि सुजीत पांडेय को बदमाशों ने 8 गोली मारी। सुजीत पांडेय की पत्नी संध्या पांडे इंद्रजीत खेड़ा की प्रधान हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। आनन-फानन में जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी आधिकारिक बयान देने से मना कर दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि हत्या क्यों की गई है। 

Facebook
Twitter
Whatsapp