लाठी से पीट कर बाप को मार डाला

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कोटा, दो सितंबर (ए) राजस्थान के कोटा जिले में मंगलवार की रात को 25 साल के एक व्यक्ति ने लाठी से वार कर अपने पिता को मार डाला ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उद्योगनगर थानाक्षेत्र के गोविंद नगर इलाके में हुई।

उद्योग नगर थाने के सर्किल निरीक्षक प्रमेंद्र रावत ने बताया कि आरोपी रोहित और उसके पिता मुकेश वाल्मिकी नियमित रूप से शराब पीते थे तथा आपस में एवं परिवार के अन्य सदस्यों से झगड़ते थे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को रोहित की अपने माता-पिता से कहासुनी हुई थी लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था। रावत के अनुसार परंतु रात में जब मुकेश शौच के लिए जगा तब बेटे ने लाठी से उस पर वार कर दिया और वहां से भाग गया।

निरीक्षक के मुताबिक वाल्मिकी बेहोश हो गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार मुकेश का शव पोर्स्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया एवं रोहित पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस रोहित को ढूंढने और हत्या के कारणों को जानने में जुटी है।

FacebookTwitterWhatsapp