लापता युवक और नाबालिग लड़की के शव बरामद

उत्तर प्रदेश बिजनौर
Spread the love

बिजनौर (उप्र): दो नवंबर (ए)) बिजनौर जिले में पिछले पांच दिनों से लापता एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव बरामद किये गये हैं। दोनों के गले में रस्सी का फंदा पड़ा था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी गौतम राय ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात बिजनौर-चांदपुर मार्ग पर लक्खी वाला गांव स्थित एक आम के बाग में दारानगर निवासी निखिल (19) और उसके घर के सामने रहने वाली चंचल (15) के शव पाये गये। वे दोनों पिछली 27 अक्टूबर से लापता थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के अनुसार दोनों शवों के गले में रस्सी का फंदा था। ऐसा लग रहा है कि दोनों ने पेड़ की डाल से बंधी एक ही रस्सी से बनाए गए फंदे से लटककर जान दे दी। बाद में रस्सी टूट गई। शव दो-तीन दिन पुराने हैं और उस पर कीड़े चल रहे थे। युवती के शव के हाथ जंगली जानवर खा गए थे।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।