लेंटर से जुड़ी छत गिरने से मजदूर की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुजफ्फरनगर, आठ अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार को लेंटर से जुड़ी छत ढहने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के तावली गांव में एक मकान की लेंटर की छत ढहने से मजदूर अब्दुल रहमान (55) की मौत हो गई और उसका बेटा शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। शाहिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब मजदूर घर में मरम्मत कार्य के दौरान लेंटर तोड़ रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

FacebookTwitterWhatsapp