Site icon Asian News Service

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में तेजस्‍वी यादव समेत 34 राजद विधायकों ने ली जमानत

Spread the love

पटना, 08 अगस्त एएनएस । बिहार में लाकडाउन के दौरान जुलूस निकालने व अधिनियम का उल्लंघन करने के मामले में
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 34 विधायकों ने जमानत ले ली है। इन लोगों के विरुद्ध गत 29 मई को पटना के सचिवालय थाना में केस संख्या 64/20 के तहत लॉकडाउन अधिनियम उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने का आरोप लगाया गया था। आज सचिवालय थाना प्रभारी ने जमानत देने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि
गोपालगंज हत्याकांड में जदयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी और मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रशासन की अनुमति के बिना 10 सर्कुलर रोड से 29 मई की सुबह काफिले के साथ गोपालगंज कूच करने की कोशिश व लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत राजद के 92 नेताओं पर पुलिस ने केस किया था। इस दौरान देर रात सचिवालय थाने में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, राजद प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत 32 नामजद व राजद के 60 अज्ञात कार्यकर्ताओं व नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। नामजद आरोपितों में राजद के कई विधायक भी शामिल थे।

Exit mobile version