लोगों के आतंक का कारण बना तेंदुआ पकड़ा गया

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कोयंबटूर, 30 जनवरी (ए) कोयंबटूर के नजदीक मादुक्कराई में लोगों के भय का सबब बने एक तेंदुए को वन विभाग ने पिंजरा लगा कर पकड़ लिया है।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तेंदुए के हमले में 20 बकरे और पांच कुत्ते मारे गए हैं, और वह 20 दिन से घूम रहा है, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए ।

उन्होंने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों को कुछ आवाज सुनाई दी और उन्होंने देखा की तेंदुआ पिजरे में फंस गया है, इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को बाघ अभयारण्य में छोड़ने का फैसला किया है।

FacebookTwitterWhatsapp