Site icon Asian News Service

वर्ष 1991 के मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर फिर बोला हमला

Spread the love


पटना, 27 नवम्बर एएनएस। बिहार विधानसभा के भीतर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमतमा गए और भड़कते हुए तेजस्वी पर पलटवार किया। सीएम नीतीश के यह कहने कि डिप्टी सीएम तुम्हे कौन बनाया? सदन की बहसा-बहसी के बाद पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को चुनौती दी और कहा कि इस्तीफा देकर जांच कराते तो मानते। दरअसल, आरजेडी नेता ने नीतीश कुमार पर 1991 के एक केस का जिक्र करते हुए हमला बोला था। इस केस में नीतीश कुमार को अदालत से क्लीन चिट मिल चुकी है। 
पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री गुस्से में आग बबूला हो गए, लेकिन बहुत लोगों को सच पता नहीं है। मैंने तो यहीं कहा कि 1991 में केस हुआ। 2008 में फैसला आना था परंतु टल गया। 2019-20 में कैसे केस खत्म हो गया। ये सब जानते हैं। इसमें कौन सी बड़ी बात है। तेजस्वी ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री रहते हुए एसपी उनके खिलाफ काम करेगा। कोर्ट में तो वहीं मान्य होगा न, जो जांच एजेंसियां रिपोर्ट करेंगी। आप तो मुख्यमंत्री हो, इस्तीफा दे देते और फिर जांच कराते तब न मानते। आपने उस समय तो इस्तीफे की पेशकश नहीं की।

Exit mobile version