वायरल वीडियो में तमंचे से हवा में गोली चलाने वाला आरोपी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 15 जुलाई (ए)) सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देसी तमंचे से हवा में गोली चलाते हुए नजर आ रहे एक व्यक्ति को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस जब्त किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सलमान उर्फ सल्लू (23) के रूप में हुई है। जो कच्ची कर्दमपुरी का निवासी है और वीडियो में दिखाई देने के बाद उसका पता लगाया गया।