वाराणसी के ‘डोम राजा’ जगदीश चौधरी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

दिल्ली, 25 अगस्त (एएनएस ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ‘‘डोम राजा’’ जगदीश चौधरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें सनातन परंपरा का संवाहक बताया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे।’’

मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे।’’

वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी ने जब साल 2019 के चुनाव में अपना नामांकन पत्र भरा था, तब जगदीश चौधरी उनके प्रस्तावकों में एक थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया।

मनुष्य के अंतिम संस्कार के दौरान डोम बिरादरी की प्रमुख भूमिका होती है। बिहार और उत्तर प्रदेश में इस बिरादरी के मुखिया को डोम राजा कहकर बुलाया जाता है।

Facebook
Twitter
Whatsapp