वाराणसी में कोरोना वायरस के 312 संक्रमित मिले, तीन और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

वाराणसी, 07अगस्त एएनएस। यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को 312 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने से प्रशासनिक अमले से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक में खलबली मची है। अभी तक एक दिन में सर्वाधिक 218 मरीज मिले थे।
शुक्रवार की सुबह ही 171 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में शाम तक लगातार तीसरे दिन दो सौ ज्यादा संक्रमित मिलने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन आशंका से भी कहीं ज्यादा 312 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव हो गई। नए मरीजों के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4065 हो गई है। इसमें 77 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

FacebookTwitterWhatsapp