वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहे,कुछ के दबे होने की आशंका उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय वाराणसी August 6, 2024August 6, 2024Asia News Service Spread the love वाराणसी,छह अगस्त (ए )। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास देर रात दो मकान ढह गए हैं। कई लोग मलबे में दब गए। उन्हें बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी है।