Site icon Asian News Service

विकास कार्यो का विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया लोकार्पण

Spread the love

रायपुर/21 जुलाई(एएनएस)। पश्चिम विधानसभा के वीर सावरकर नगर वार्ड में जरवाय तालाब में शेड निर्माण कार्य,पंचधाम मंदिर टाटीबंध के सामने हनुमान वाटिका में निर्माण कार्य, संत रविदास वार्ड के सरोना में कलामंच निर्माण कार्य एवं सरोना नया बाजार में शाशकीय भवन अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने हेतु विकास कार्य का आज पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपने साथ वार्ड वासियों के हाथों से कराए भूमिपूजन जनता को लंबे समय से विकास कार्यो की मांग थी जो काम पूर्व की सरकार में 15 सालों में नही हुआ उस विकास कार्यो की सौगात पश्चिम विधानसभा के विभिन्न वार्डो में मात्र 18 माह के कार्यकाल में हुआ।आज पश्चिम विधानसभा के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो का पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया भूमिपूजन।वार्डो में विकास कार्यो का भूमिपूजन करते हुए विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि काँग्रेस सरकार हमेशा से जनता के हित मे कार्य करती आई है और हरपल जनता की सुविधा का ख्याल करते हुए निरंतर विकास कार्य किया गया है आज छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार थी इन 15 सालों में आम जनता को विकास कार्यो के नाम पर सोहलियत के नाम पर कुछ नही मिला आज माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सरकार द्वारा काँग्रेस की सरकार द्वारा निर्णय लेते हुए जोन 08 के कमिश्नर अरुण ध्रुव एवं काँग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ विर सावरकर नगर जरवाय में तालाबशमशान घाट के सोन्द्रीयकरण एवं शेड लगाने के कार्य का किया गया भूमि पूजन इस तालाब के सोन्द्रीयकरण होने से आसपास के क्षेत्रवासियों को स्वच्छ एवं साफ वातावरण मिलेगा। इसके साथ ही सरोना में विधायक निधि से पांच लाख रुपये की लागत से सर्व सुविधायुक्त कलामंच के निर्माण का भूमि पूजन किया इस कलामंच की वार्ड वासियों द्वारा लम्बे समय से मांग थी जिसका आज भूमि पूजन किया गया इसके साथ ही सरोना नया बाजार के आधे-अधूरे भवन को जल्द पूर्ण करने कहा गया इस भवन के पूर्ण होने से आम जनता को इसका फायदा मिलेगा विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि इसके साथ ही पंचधाम मंदिर टाटीबंध के सामने हनुमान वाटिका में निर्माण कार्य कर सोन्द्रीयकरण करने के दिये गए निर्देश एवं आधे अधूरे अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने हेतु वार्ड की जनता के साथ किया गया भूमिपूजन विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि इस विकास कार्य के पूर्ण होने से सरोना,चंदनडीह,हीरापुर,जरवाय,टाटीबंध,अटारी,कोटा,रायपुरा,दीनदयाल उपाध्याय नगर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों को मिलेगा सीधा फायदा आज के इस भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के साथ जोन आठ के कमिश्नर अरुण ध्रुव पूर्व जोन अध्यक्ष सोमन ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक ठाकुर,पूर्व पार्षद संदीप साहू,सोहन शर्मा,देवेंद्र साहू,नीलम सोनकर,सहदेव नायक,शिव यादव,भरत यादव,राजू चंदेल,पप्पू खेरा,शिनोद रात्रे,हैप्पी बाजा एवं काँग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Exit mobile version