विदेश से आये 14 लोगों के विरूद्ध एफआईआर का आदेश

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर,27 जुलाई एएनएस । डीएम डीके सिंह ने बताया कि बंदे भारत योजना के अंतर्गत काफी संख्या में विदेश लोग वापस आ रहे हैं।अब तक जौनपुर में 512 लोग आ चुके हैं। शासन का आदेश है कि जो 7 दिन से अधिक प्रवास करेंगे उनको 7 दिन जिला स्तर पर नामित होटल (होटल रघुवंशी, होटल वरूण) में क्वारंटाइन करना पड़ेगा। उसके बाद 7 दिन घर में क्वारंटाइन करना पड़ेगा। इसके तहत प्रतिदिन डीएम द्वारा समीक्षा की जाती है।

उन्होंने बताया कि आज की तिथि तक 24 लोग ऐसे हैं जिनका अभी 7 दिन पूरा नहीं हुआ और उन्हें होटल में ही रहना है। 24 लोगों में 10 लोग होटल में रह रहे हैं शेष 14 लोग होटल में नहीं गए जो लोग होटल में नहीं गए सभी थानाध्यक्षों को उनकी सूची भेजी जाएं। सिद्धांतों का पालन ना करने के लिए FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।

FacebookTwitterWhatsapp