विवाहिता की धारदार हथियार से मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, 25 अक्टूबर (ए) राजस्थान के जालोर जिले में एक युवक ने एक विवाहिता की कथित रूप से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला से एकतरफा प्यार करता था। उन्होंने कहा, ‘‘आहोर थाना क्षेत्र के थानवाला इलाके में गणेशराम (22) ने शांतिदेवी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।’’

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी महिला से प्रेम संबंध बनाना चाहता था, लेकिन महिला ने इससे इनकार कर दिया था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp