वोट चोरी’ के मुद्दे पर घर-घर पहुंचेगी मप्र कांग्रेस, भाजपा ने लगाया लोकतंत्र को बदनाम करने का आरोप

भोपाल मध्य प्रदेश
Spread the love

भोपाल: 13 अगस्त (ए)।) प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की कि वह मतदाता सूचियों में कथित धांधली के मुद्दे पर मध्यप्रदेश के हर घर और हर बूथ तक पहुंचेगी और ‘वोटी चोरी’ के आरोपों को लेकर जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाएगी।

पार्टी ने इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस’ और ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ रैली आयोजित करने की घोषणा की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों का हवाला देते हुए पिछले बृहस्पतिवार को दावा किया था कि कर्नाटक में बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक मतों की ‘चोरी’ की गई, जबकि इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार को 32 हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।