व्यापारी की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

अलीगढ़ (उप्र) छह नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के मैरिस रोड चौराहे पर शुक्रवार की रात एक पशु व्यापारी की उसके तीन साल के बच्चे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पशु व्यापारी कमाल खान (35) एक शादी में शामिल होने के बाद अपने बच्चे के साथ घर लौट रहा था और जब उसने पानी की बोतल खरीदने के लिए अपनी कार रोकी तो हंगामा कर रहे लोगों के एक समूह ने उसे रोक लिया। उन्होंने बताया कि नशे की हालत में बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर व्यापारी पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि व्यापारी को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी और कुछ ही देर में सीसीटीवी क्लिप के जरिये कार के नंबर के आधार पर एक आरोपी को पकड़ लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि आरोपी को पिस्टल के संग गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp