व्यापारी की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश संभल
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

संभल उप्र, 31 जुलाई । जिले के कुढ़ फतहगढ़ थानाक्षेत्र में खाद व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि खाद व्यापारी राम अवतार शर्मा (60) बेटे विशाल के साथ दुकान बंद करके बीचेटा चौराहे से चंदौसी अपने घर आ रहा था।

प्रसाद ने बताया कि जैन साहब के भट्टे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने शर्मा से रुपयों भरा बैग छीन लिया और उन्हें गोली मार दी । गोली शर्मा के गले में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बैग में एक लाख रूपये रखे थे।

उन्होंने बताया कि हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

FacebookTwitterWhatsapp