शराब के लिए रुपये देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने किन्नर पर चाकू से हमला किया

जबलपुर मध्य प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जबलपुर: आठ जून (ए) मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में शराब के लिए रुपये देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने 36 वर्षीय किन्नर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी मानस द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि घटना शुक्रवार रात की है और घायल किन्नर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी आशीष यादव ने उस पर चाकू से हमला किया था।उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 327 (पैसे ऐंठने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।द्विवेदी ने कहा, ‘‘हम आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और रंजिश के पहलू से जांच कर रहे हैं।’’

FacebookTwitterWhatsapp