शराब ठेकेदार के ऑफिस से बदमाशों ने की 13 लाख की लूट

बुरहानपुर मध्य प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बुरहानपुर,28 नवंबर (ए)। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। जहां 4 अज्ञात नकबजनों ने शराब ठेकेदार के ऑफिस में घुसकर दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बदमाश कट्टे की नोंक पर 13 लाख रुपये से अधिक लूट कर ले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के गुरू गोविंद सिंह कॉलोनी का है। जहां रविवार देर शाम ठेकेदार की ऑफिस में दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर 4 अज्ञात बदमाश नकबजनों ने कट्टे की नोंक पर 13 लाख रुपये से अधिक लूटकर भाग गए। सूचना मिलने पर प्रभारी एसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव सभी थानों के प्रभारी और जांच एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। पीड़ित कर्मचारियों ने बताया शनिवार को बैंक बंद होने के चलते आधा दर्जन शराब दुकानों का दो दिन का नगद 7 लाख रुपये रखा हुआ था और करीब 5 लाख रुपये नगदी ऑफिस में लाए थे, तभी चार बदमाश आ धमके और उन्होंने कट्टे की नोक पर 13 लाख रुपये की नगदी ले उडे़। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से तफ्तीश कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp